Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई गई

बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई गई

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत बारा स्थित परिषदीय विद्यालय में फीता काटकर तथा आधा दर्जन से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। 9 दिसम्बर से 10 जनवरी तक चलने वाले विटामिन ए खुराक बच्चों के लिए लाभप्रद है इस अभियान में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी जिससे बच्चों में प्रतिरोधात्मक क्षमता की वृद्धि के साथ ही उन्हें कई रोगों से मुक्ति मिलेगी साथ ही विटामिन ए की खुराक से बच्चों का त्वचा की सुन्दरता में भी इजाफा होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, एसीएमओ डा. बीपी सिंह तथा महेन्द्र जटारिया सहित कई चिकित्सक आशायें, शिक्षक व आंगनबाड़ी कायकत्री भी मौजूद थी। जिलाधिकारी ने बारा गांव के विद्यालय के कक्षा के बच्चों से बौद्धिक विकास संबंधी कई प्रश्न पूछे जिससे बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। उन्होंने बच्चों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।