Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगो की मौत आधा दर्जन लोग घायल

सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगो की मौत आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में अज्ञात सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खेरिया निवासी 19 वर्षीय प्रदुमन उर्फ बन्टी पुत्र भवन्द्रसिंह विगत रात्रि में गांव इटरी के समीप सड़क हादसों में गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसको उपचार के लिए उसका चाचा योगेश कुमार आनन -फानन में सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आया। जहां चिकित्सक ने गम्भीर घायल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। वही दूसरी घटना में थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद लालपुर रोड पर लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव सड़क के किनारे पडा मिला। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। लोगो में चर्चा थी कि युवक की सड़क हादसें में मौत होता प्रतित हो रहा है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिर्पोंट के आने पर ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया है। अन्य सड़क हादसों में थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला बडा मिर्जा निवासी 20 वर्षीय पंकज पुत्र पप्पू, एका के गांव पचवी निवासी 30 वर्षीय रैनू देवी पत्नी देवेन्द्र, सत्यवती पत्नी सुनहरीलाल , बीरेन्द्र पुत्र सुनहारी लाल बाइक से गिरकर घायल हो गये। उक्त तीनों लोगो को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही विगत रात्रि में बहन के ससुर की मौत होने पर शोकाकुल परिवार से मिलने गये थाना फरिहा क्षेत्र के गाव नगला फतेह निवासी 35 वर्षीय मुन्नीदेवी पत्नी किशोर ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही थाना नारखी के गांव इखरी निवासी जलदेवी पत्नी मोहनसिंह, फरिहा निवासी 35 वर्षीय कमला पत्नी जवहार सिंह, थाना उत्तर क्षेत्र के मथुरा नगर निवासी 40 वर्षीय रोशन लाल पुत्र गीतम सिंह साईकिल से गिरकर घायल हो गया। जिसको भी जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।