Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पॉवर कॉर्पोरेशन की मनमानी से 250 लोग पांच साल से अंधेरे में रहने को मजबूर

पॉवर कॉर्पोरेशन की मनमानी से 250 लोग पांच साल से अंधेरे में रहने को मजबूर

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पॉवर कॉर्पोरेशन की मनमानी से 250 लोग पांच साल से अंधेरे में हैं। गांव का विद्युतीकरण हुआ था। बिजली आपूर्ति शुरू करने के साथ ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की जानकारी बुधवार को अवर अभियंता को हुई तो संबंधित एजेंसी को ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम इलाइची शाह की तकिया मजरे रोखा गांव में करीब 40 परिवार रहते हैं। गांव की आबादी 250 है। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में विद्युतीकरण कराया गया था। विद्युतीकरण होने के बाद जैसे ही बिजली आपूर्ति शुरू की गई, वैसे ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया। गांव के इंदरीश, तौफीक, शरीफ, शाहिद ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बुधवार को इसकी शिकायत संबंधित अवर अभियंता से की। इस पर अवर अभियंता ने खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने का भरोसा दिया। अवर अभियंता सौरभ यादव ने बताया कि पांच साल से गांव में बिजली नहीं जा रही है। इसकी जानकारी नहीं थी। ग्रामीणों ने शिकायत की है। गांव का विद्युतीकरण पेश पावर कंपनी ने कराया है। संबंधित ठेेके दार को नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए हैं।