Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्माणाधीन दो भवनों को सील करने के आदेश

निर्माणाधीन दो भवनों को सील करने के आदेश

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नोटिस के बाद भी अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों में काम बंद न कराने पर आरडीए के उपाध्यक्ष ने दो भवनों को सील करने का आदेश दिया है। साथ ही तीन भवनों के निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए पुलिस को पत्र भेजा है। बिल्डरों को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। शहर में खालीसहाट में तारावती के भवन के निर्माण का पूर्व में चालान कर दिया गया था। नोटिस देकर काम को बंद कराने के आदेश दिए गए थे, इसके बाद भी काम बंद नहीं कराया गया। उपाध्यक्ष ने 18 दिसंबर को भवन को सील करने का आदेश दिया है। इसकेे अलावा अनवर नगर में भी अरशद के निर्माण को भी 18 दिसंबर को सील करने के आदेश दिए गए हैं। बिल्डर ने आदेश के बाद भी निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया। रेलवे स्टेशन रोड घंटाघर में शंभूरतन बाजपेयी का अवैध रूप से निर्माण चल रहा है। रोक के बाद भी निर्माण को बंद नहीं कराया गया। उपाध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर निर्माण को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चंपादेवी पुल स्थित आशमा बानों और महराजगंज रोड स्थित सोनम मौर्या के निर्माण को भी बंद कराने के लिए पुलिस को पत्र भेजा गया है। आरडीए के अधिशासी अभियंता एके राय ने बताया कि दो भवनों को सील करने के साथ ही तीन भवनों के काम को रोकने के आदेश दिए गए हैं। अन्य भवनों के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।