Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर नूतन राठौर ने दिया स्वच्छता अभियान पर जोर

मेयर नूतन राठौर ने दिया स्वच्छता अभियान पर जोर

⇒सुभाष मार्केट-जिला अस्पताल के सामने दुकानों का किया निरीक्षण
⇒कहा-सभी दुकानदार आसपास खुद रखें सफाई व्यवस्था ठीक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुये सुबह अपने कार्यालय से निकल तिलक काॅलेज के पास, बस स्टैंड के सामने, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट, उसके ऊपर वाली मार्केट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने सभी दुकानदारों से अपनी दुकान व आसपास सफाई व्यवस्था ठीक रखने की बात कही।
इस निरीक्षण के दौरान कई एक दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, इस पर उन्हांेने सबकी समस्याआंे के निदान की बात कही। जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट में ऊपर की दुकानों में कई एक दुकानदारों द्वारा अपना कूडा आसपास फेंकने व ऊपर से डालने की शिकायत नजर आयी तो उन्हांेने कहा कि कृपया आप सभी अपने यहां डस्टबिन जरूर रखें। कूड़ा सड़कों पर न फेकें। आसपास साफ सफाई रखेंगे तो अपना शहर सुंदर होगा और स्वच्छता में हम अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे। इसी तरह उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर विशेष आग्रह कर कहा आप अपने आसपास साफ सफाई आदि की व्यवस्था बेहतर बनाये रखें। दुकानदारों ने लघुशंकालय, आगे मार्केट का जीना बंद होने व पेयजल समस्या आदि की बात कही जिस पर उन्हांेने आगामी दिनों में इस समस्या पर भी ध्यान देने की बात कही।