Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आत्मीय स्नेहा मिलन एवं भामशाह सम्मान समारोह 23 को

आत्मीय स्नेहा मिलन एवं भामशाह सम्मान समारोह 23 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपंग, अनाथ, विधवा, वृद्ध एवं वंचितजनों के सेवा में सतत संलग्न नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा आत्मीय स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बाईपास रोड फिरोजाबाद क्लब के सामने स्थित गर्ग होटल में 23 दिसंबर को सायं चार बजे से किया जायेगा।
संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की स्थापना कैलाश मानव द्वारा वर्ष 1985 में एक मुटठी आटा एकत्र कर अभियान की शुरूआत कर की गयी थी। इस अभियान के तहत पूज्य कैलाश मानव ने प्रतिदिन आस पड़ोस के घरों में एक मुटठी आटा-अनाज एकत्र कर कुछ व्यक्तिजनों को भूख की तृष्णा मिटाने हेतु एकत्र कर उनको वितरण करने को अभियान चलाया। प्रारम्भ में इस कार्य में परिवार के सदस्य तथा गिनती के मित्र थे जो आज लगभग एक हजार साधक-साधिकाएं मानवता के कल्याणकारी कार्य में कैलाश जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा एवं पुण्य का कार्य कर रहे हैं। संस्थान में प्रतिदिन लगभग सौ निःशक्तजनों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जा रहे हैं। आॅपरेशन के समय से लेकर और बाद में भर्ती रहने तक सभी प्रकार की दवाइयां तथा साथ में आये परिजनों को निःशुल्क आवास व भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। संस्थान में अब तक लगभग दो लाख, 60 हजार से अधिक निशक्तजनों के आॅपरेशन किये जा चुके हैं। प्रतिवर्ष लाखों लोगों को निःशुल्क जांच की जाती है। संस्थान आर्थिक रूप से निर्धन, असहाय एवं विकलांग व्यक्तियों के लिये निःशुल्क सामूहिक विवाह का भी आयोजन कर उन्हें वैवाहिक जीवन के साथ सामाजिक पहचान प्रदान करते हैं। आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में दानवीर भामाशाओं का सम्मान तो संस्थान से कई लाभ पाने वाले लाभार्थियों से भी परिचय कराया जायेगा। वार्ता के दौरान रिटायर्ड प्रिंसीपल डा. महेंद्र कुमार गुप्ता, सेवा प्रेरक कैलाश वर्मा, आजीवन सेवा प्रेरक नरेंद्र सिंह, शाखा प्रचारक संजय राय, बाबूलनाथ, अमित राय आदि मौजूद रहे।