Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप महिलाओं ने किया विरोध

बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप महिलाओं ने किया विरोध

भ्रष्टाचार के खिलाफ थाली बजाकर अधिकारियों को चेताया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ आप का विरोध जारी है। इसी क्रम में आप महिलाओं ने थाली बजाकर विद्युत विभगा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को चेताया। अधिकारियों के समक्ष थाली बजाकर उनको जनता के पैसे का दुरूपयोग रोकने के लिये कहा कि विभागीय भ्रष्टाचार के चलते ही बिजली विभाग घाटे में है और उसका खामियाजा आम आदमी को बढद्ये हुये बिजली के बिल का भुगतान कर भुगतना पड़ रहा है। आप का यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है।
पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सरकार के इस फैसले को किसानों की बेबसी और लाचारी को और बढ़ाने वाला बताया है। उन्हांने कहा कि प्रदेश के किसान फसलों के न्यूनतम मूल्य न बढ़ने और सूखे से अभी जूझ रहे थे कि सरकार के इस फैसले ने उन्हें विदर्भ और सौराष्ट्र के किसानांे की भांति आत्महत्या करने के लिये विवश कर दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल पहले सरकार बनते ही बिजली के दाम आधे कर दिये थे। पिछले तीन सालों में बिजली के दामों में एक रूपये की भी बढ़ोत्तरी नहीं होने दी। इस समय देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिल रही है, यही नहीं अगले साल इसको और साता करने का ऐलान कर दिया गया है। सवाल यह है कि जब दिल्ली में केजरीवाल सरकार सस्ती बिजली दे सकती है तो यूपी की योगी सरकार क्यों नहीं। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी जिला संयोजक रघुनन्दन दास गुप्ता, शीलेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, मुकेश राठौर, उदयराज सिंह, चंद्रप्रकाश यादव, केशवदेव, कल्यान सिंह, गीतेश कुमार, योगेंद्र सिंह, महिला शक्ति भूदेवी, चमेली देवी, लाडो देवी, गुडिया देवी, ईश्वर देवी, रामश्री, गुड्डी देवी आदि रहे।