Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसेंट स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चे झूमे

एसेंट स्कूल में क्रिसमस डे पर बच्चे झूमे

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर स्थानीय एसेंट पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर विद्यालय के बच्चों द्वारा क्रिसमस ट्री व झांकी सजाकर तथा नृत्य करके बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे व नव वर्ष का आनंद उठाया। इस मौके पर आयोजित अभिभावक शिक्षक मीटिंग में पहुंचे अभिभावकों ने भी कॉलेज के प्रति अपने विचार दर्ज कराए। सफल आयोजन के लिए कालेज प्रबंधतंत्र ने अभिभावकों और बच्चों को नववर्ष की बधाई देते हुए उनका धन्यवाद अदा किया है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संदीप वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, शिक्षक नवीन प्रजापति, भूपेंद्र सचान, मनीष बघेल व सोनी सचान तथा कालेज परिवार के लोग मौजूद रहे।