Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अजीत सिंह पाल नवनिर्वाचित हुए विधायक

अजीत सिंह पाल नवनिर्वाचित हुए विधायक

कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन मतगणना स्थल स्टेडियम पर मतगणना का कार्य प्रेक्षक एएन कारनजकार, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन/उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवशंकर गुप्ता,आरओ/एसडीएम सिकन्दरा, दीपाली कौशिक, परवेज अहमद, राजीव पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह की देख रेख में समय से मतगणना कार्य प्रारंभ होकर अनवरत मतगणना कार्य समाप्ति पर सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया। मतगणना में 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी सिकन्दरा से युवा अजीत सिंह पाल भारी मतों से विजय रहे। नवनिर्वाचित विधायक ने प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया। डीएम के निर्देशन में पुलिस प्रशासन की देख रेख में नवनिर्वाचित विधायक को उनके गतंव्य/घर तक सकुशल, ससम्मान पहुंचाया गया। 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक, भयरहित व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, जनपदवासियों, प्रत्याशियों व पत्रकार बन्धुओं को हार्दिक सहयोग के लिए बधाई दी है कर्मचारियों के मेहनत, लगन से लोकतन्त्र के महान पर्व 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान व मतगणना कार्य को सकुशल सूझ बूझ, पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने मंे सहयोग दिया है। सभी जनपदवासियों, प्रत्याशियों, एजेन्ट बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार बन्धुओं ने भी सहयोग दिया है। जिसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित विधायक अजीत सिंह पाल को भी हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा उन्होंने क्रिसमस ईव व क्रिसमस की सभी को बधाई दी है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी निर्वाचन मतगणना कार्य में सहयोग दिया।
क्रिसमस के मौके पर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, नवनिर्वाचित विधायक अजीत सिंह पाल व विधायकगण विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों व पत्रकारों ने भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं। क्रिसमस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता व पदाधिकारी व सदस्य हरिशंकर श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, रामनरेश त्रिपाठी, भगवानदास गुप्ता, अरविन्द शुक्ला, प्रशान्त कटियार, चन्दसेन भारती, योगेन्द्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, विपिन त्रिवेदी, अंजनी पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, संजय राजपूत, अरविन्द शुक्ला, नितिन परिहार, योगेन्द्र सिंह, रविकांत दुबे, लखन लाल पाण्डेय, प्रिया गुप्ता, भारती सचान, ज्योति शुक्ला, कमला कटियार, प्रीती बाथम, अमित कुशवाहा आदि ने भी क्रिसमस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है।
207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन में लाउड स्पीकर घोषणा के अनुसार प्रत्याशियों को मत मिले जिसमें अजीत सिंह पाल 73284, प्रभाकर पाण्डेय 19084, सीमा सचान 61423, डा. निर्मल पटेल 670, प्रेम नारायण सचान 231, रविन्द्र कुमार कटियार 303, विजय सिंह यादव 908, प्रमोद कुमार 271, बृजेन्द्र उर्फ बउवा त्रिवेदी 3613, राजकुमार कटियार 1034, संतोष शुक्ला 1120, नोटा 1418, रिजेक्ट वोट शून्य, टोटल वोट 163359 थे।