Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने अस्पताल, वृद्धा आश्रम, रैन बसेरा पर किया निरीक्षण, अलाव जलाने के दिये निर्देश

डीएम ने अस्पताल, वृद्धा आश्रम, रैन बसेरा पर किया निरीक्षण, अलाव जलाने के दिये निर्देश

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। सर्दी के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह बीती रात्रि को विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जनपद में ठंड व कोहरे के चलते सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की अच्छी व्यवस्था की जाये तथा समय से अलाव जले। इसी के तहत जिलाधिकारी ने जिला अलस्पताल में औचक निरीक्षण किया तथा अलाव न जलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अलाव जलाये जाये तथा वहीं पर बने रैन बसेरा में कन्टीन कर्मी द्वारा कब्जा किये होने पर सामन को देखकर जिलाधिकारी ने उसे खाली कराये जाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अकबरपुर में बने वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया जहां पर बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों से उनके हालचाल लेते हुए वहां के संचालकां से कहा कि वहां अच्छी से अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए क्योकि इन दिनों ठंड काफी पड रही है और खानपान की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे साथ ही डीएम नेसीएमओ से फोन पर कहा कि सप्ताह में चिकित्सक को भेजकर वृद्धा आश्रम में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने अकबरपुर में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया जहां पर रजिस्टर, साफ सफाई आदि भी देखा तथा इसके बाद जिलाधिकारी रूरा तिराहे, रेलवे स्टेशन, नहर पुल के पास अलाव जलाने के स्थान का निरीक्षण किया तथा वहीं रूरा में बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अकबरपुर एसडीएम परवेज अहमद व तहसीलदार आदि लोग उपस्थित रहे।