Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोहरे के चलते नौ ट्रेनें निरस्त, दर्जनों प्रभावित

कोहरे के चलते नौ ट्रेनें निरस्त, दर्जनों प्रभावित

रेल यातायात को कोहरे से नहीं मिलती दिख रही निजात यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। कोहरे के चलते अभी तक रेल यातायात सुचारू रूप से ढर्रे पर नहीं आ सका है। रेलवे ने रविवार को नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं दर्जनों ट्रेनें अभी भी घंटों देरी से चल रही हैं। पिछले कई दिनों से रेल यातायात सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। स्थिति ये है कि रेलवे ने पटरियों पर ट्रेनों की संख्या कम करने के साथ ही उनके फेरे भी कम कर दिए हैं। जिससे ट्रेनों को समय से चलाया जा सके। बावजूद इसके ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। रविवार को रेलवे ने नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं दर्जनों ट्रेनें अभी भी घंटों की देरी से चल रही हैं। स्थिति ये है कि स्टेशन पर यात्रियों को ठंड में इंतजार करने को विवश होना पड रहा है। पूछताछ केन्द्र पर भी ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। यात्रियों की मानें तो पूछताछ केन्द्र पर जब गाडियों की स्थिति जानना चाहते हैं तो हर बार एक-दो घंटे की कहकर कई घंटे लेट कर दिए जाते हैं। मजबूरन ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर खडे होने को विवश होना पड रहा है।
ये गाडियां की गईं निरस्त
दिल्ली की ओर जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस के अलावा डाउन लाइन की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जयपुर इलाहाबाद, स्वतंत्रता सेनानी, ऊंचाहार एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।