Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 16 से बहेगी भक्ति और ज्ञान की अविरल धारा

16 से बहेगी भक्ति और ज्ञान की अविरल धारा

2016-12-11-07-ravijansaamna
वार्ता के दौरान जानकारी देते सोहम महामंडल के पदाधिकारी

रामलीला मैदान में संत सम्मेलन और भागवत का आयोजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आगामी सप्ताह से नगर के पुरातन रामलीला मैदान में धर्म, ज्ञान और आध्यत्म की अविरल धारा प्रवाहित होगी। धार्मिक कार्यक्रम के तहत देश के मुर्घग्य विद्वान और संत अपने श्रीमुख से नगर की जनता को कृतार्थ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्रभागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा। नगर में परांपरागत रूप अखिल भारतीय सोहम महामंडल द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत आगामी 16 दिसंबर से होगी। कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश के अनुसार नगर में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहम पीठाधीश्वर स्वामी विवेकानंद जी करेंगे। इस अवसर पर रामगोपाल शास्त्री वृदावन नगर की जनता को श्रीमद्रभागवत कथा का श्रवण कराएंगे। कलश यात्रा संयोजक जीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य कलश यात्रा आगामी शुक्रवार को राधा किशन मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान परिसर में पहुंचेगी। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाएं शामिल होंगीं। कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर आयुक्त रामौतार रमन करेंगे। तदोपरांत रामलीला मैदान पर बनाए गए भव्य मंच पर संजय मिततल, संजीव मित्तल और भगवान दास बंसल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को विधिवत रूप शुभारम्भ किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान द्विजेद्र मोहन शर्मा,उमाकांत पचैरी, संजय अग्रवाल, गोपाल बिहारी अग्रवाल, शिवनारायण यादव, कुंवर सिंह परमार और महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।