Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » युवा जगत » हीरोज क्रिकेट टीम विजयी

हीरोज क्रिकेट टीम विजयी

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में हुए बीते रविवार को घाटमपुर हीरोंज व स्टार स्पोर्टस क्लब की टीमों के मध्य मैच में घाटमपुर हीरोज 26 रनों से विजित हुई। मैच रेफरी भूपकिशोर ने बताया कि घाटमपुर हीरोज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, घाटमपुर हीरोज की तरफ से रितिक ने 34 रन, आदित्य ने 24 रन, रजत ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं स्टार स्पोर्टस क्लब की ओर से राजेश राजपूत ने 21 रन, बब्लू 18 रन, व रामजी 17 रन बनाये।