Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कटखने बंदर पर इनाम घोषित

कटखने बंदर पर इनाम घोषित

बंदर के काटने पर घाव दिखाता पीड़ित

चंदा करा कर पकड़ने वाले को दे रहे इनाम
नगर निगम व वन विभाग ने बॉध रखी है ऑखों पर पट्टी
कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा क्षेत्र में इन दिनों बन्दरों को आतंक देखने को मिल रहा है। लेकिन एक कटखने बन्दर के आतंक से परेशान लोगों ने उसे पकड़ने वाले पर इनाम घोषित कर दिया है। कटखने बंदरों के आतंक से परेशान लोगों ने कटखने बंदर को पकड़ने के लिये पोस्टर वार शुरू कर प्रशासन के मुह पर तमाचा मार दिया है । इसके साथ लोग खुद ही लाठी डंडा लेकर सुरक्षा करने को मजबूर है। बर्रा विश्व बैंक के एच ब्लाक निवासी मोहर सिंह चट्टा संचालक है व दूध का व्यापार करते है। उन्होंने बताया कि आज सुबह वो दूध देने जा रहे थे। अंधा कुआ के पास एक काले मुह का बंदर उनकी बाईक पर आकर बैठ गया। जब तक मोहर सिंह कुछ समझ पाते बंदर ने उनके कान को अपने मुह में भर लिया व जोर से काटने लगा। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बंदर को दौड़ाया। लोगों को आता देख बंदर भी रफूचक्कर हो गया।

डंडा लेकर बैठे लोग

इसके बाद जनता ने खुद ही बंदर को पकड़ने पर ईनाम रखा है। सुबह उठते ही हर दरवाजे पर पोस्टर लगा हुआ था आसपास करीब पच्चीस तीस पोस्टर लगे देखे गए। अब देखना ये है कि क्या जिला प्रशासन अब शर्मशार हो कर अपनी कार्य कुशलता दिखायेगा।