Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया

गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया

2016-12-12-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वावधान में महामंत्री हाजी इकलाख मिर्जा की अध्यक्षता में एक्सप्रेस रोड पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी रहे जानकारी देते हुए अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल की तरफ से गरीबों को एक हजार कंबल वितरण किए गए एक ट्रक आलू का निशुल्क वितरण होगा व चाय और ब्रेड का वितरण भी किया गया डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल का यह कार्य सराहनीय है कड़कड़ाती हुई सर्दी में अगर किसी गरीब को एक कंबल सर्दी से निजात दिलाने के लिए कोई दे रहा है तो यह उसकी मानवता और इंसानियत है इकलाख मिर्जा और रोशन गुप्ता का यह कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है

एसएसपी आकाश कुलहरी ने कहा कि जहां सर्दी ने इस साल पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जिए वह महान है एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के इस कार्य की सराहना की और इकलाख मिर्जा और रोशन गुप्ता की पीठ थपथपाते हुए कहा की इनके इस कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम है यह काम इनका तारीफ के काबिल है कि जहां एक तरफ इन्होंने 1000 कंबल का वितरण किया तो वहीं दूसरी तरफ निशुल्क एक ट्रक आलू का वितरण भी गरीबों को कराया तो सर्दी में चाय और ब्रेड का भी वितरण भी कराया  इकलाख मिर्जा ने कहां की जिंदगी वही जो दूसरों के काम आए अपने लिए तो सभी जीते हैं हम कुछ नहीं करते हैं सब खुदा के आदेश पर होता है उसी के आदेश पर यह कार्यक्रम हुआ है इंसान तो माध्यम है जो करता है वह खुदा करता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम कौशल राज शर्मा, एसएसपी आकाश कुलहरी, रोशन गुप्ता, हाजी इकलाख मिर्जा, अनुराग साहू, भोला मिश्रा, चंद्राकर दीक्षित, सचिन, श्याम शुक्ला, सुनील शुक्ला, मोहम्मद इमरान, संजय गुप्ता, आकाश यादव आदि लोग उपस्थित थे।