Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता शुरू

फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता शुरू

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप का आयोजन सुपर मार्शल आर्ट संस्था द्वारा दो दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह द्वारा जूडो करार्टे टीम का शुभारंभ कर्राटे व तकाईवन्डो प्रतिभागियों द्वारा हाथ मिलवाकर व अपना हाथ खीच कर किया गया। एडीएम ने युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने युवा जूडो खिलाडियों से कहा कि जूडो व तकाईवान्डों आदि खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। तकाईवान्डो व जूडो कर्राटे खेल विधा खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। उन्होंने खेल खेलने आये दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है यदि थोडा सा सहयोग मिले तो यह अधिक अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम समिति के सदस्य ब्लेक बेल्ट रेफरी, शीतल पाल, शाजिद, शकील खां, राजन कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं 41, 42, 43, 44, पी 30, 31 आदि केटागिरी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील भारती, समाजसेवी कंचन मिश्रा, रजत गुप्ता, नीतू सचान आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजत गुप्ता द्वारा किया गया। फस्ट इंटर ओपर स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जनपद के मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्या शंकर सिंह, सहायक निदेशक प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों सहित समाजसेवी व किसान महिला नेता अन्नपूर्णा देवी, समाजसेवी कंचन मिश्रा, प्रिया गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुमन चैरसिया, दीपा खरे, अनीता खरे, मनीष खरे, राहुल सिंह आदि सहित कई जनप्रतिनिधि व व्यापारी प्रतिष्ठान के जन भी उपस्थित रहेंगे तथा बाहर से आये औरैया, बिहार, इटावा, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों से तकाईवान्डों जूडों के प्रतिभागी आयेंगे जिनका उत्साहवर्धन भी किया जायेगा। तकाईवान्डों जूडो खिलाड़ियों से परस्पर हाथ मिलवाकर एडीएम ने किया दो दिवसीय फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जहां हुआ वहीं दिव्यांग तकाईवान्डों खिलाड़ियों ने सिर पर रखे फूलों की टोकरियों पर सिर को बचाते हुए छलांग मारकर पैरों से फूलों को चैतरफा बिखेरकर किया अच्छा प्रदर्शन कर अपना जलवा भी बिखेरा। दिव्यांग युवा तकाईवान्डों ने अच्छा जूडो व तकाईवान्डों के प्रदर्शन से बिखेरे जलवे को दर्शकों ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। सचिव सुपर मार्शल आर्ट की सचिव शीतल पाल व अध्यक्ष शाजिद ने बताया कि सुरक्षा के उद्देश्य से छात्र-छात्राआंे को कर्राटे आदि विधायें सिखाने के साथ ही ग्रामीण परिवेश के किसान अतिथियों को भी बुलाकर भी उनका सम्मान किया जायेगा क्योकि वर्तमान में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं के अधिकांश अभिभावक कृषक व निर्धन समाज से है। कार्यक्रम में ब्लैकबैल्ट होल्डर व एकता गार्डन के प्रबन्धक मोहम्मद शकील व क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने भी बाहर से आये सभी प्रतिभागियों का स्वागत, उत्साहवर्धन व उनका आभार प्रकट किया जिला क्रीडा अधिकारी सुनील भारती ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे तथा सरकार द्वारा खिलाडियों को दी जा रही सुविधायें मुहैया कराकर उनका उत्साह वर्धन में उनका कोई कसर नही बाकी रखी जायेगी।