Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहीं हो सकी कंडम वाहनों की नीलामी

नहीं हो सकी कंडम वाहनों की नीलामी

2016-12-12-04-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली परिसर में खड़े कंडम वाहनों की नीलामी बोली का निर्धारित मूल्य अधिक होने के कारण नहीं हो सकी। वाहनों को खरीदने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। बता दें कि कोतवाली परिसर में खड़े कंडम वाहनों की नीलामी 12 दिसंबर दिन सोमवार को होनी थी। जहां एसडीएम ओमवीर सिंह व सीओ आरके गौतम की मौजूदगी में वाहनों की बोली बोलने वालों से अग्रिम राशि जमा करा ली गई। मगर जब बोली की निर्धारित कीमत के बारे में बताया गया तो बोली बोलने वालों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और कंडम वाहनों को लेने से इंकार कर दिया। एसडीएम ओमवीर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा दुपहिया वाहनों की बोली कम से कम छह हजार रुपये से शुरु की थी, तथा चार पहिया वाहन की बोली पैंतालीस हजार रुपये रखी गई थी। मगर थाने में पड़े वाहनों की कीमत को खरीददारों को कम लगी तो उन्होंने बोली बोलने से इंकार कर दिया। अब परिवहन विभाग से फिर से बोली का निर्धारित मूल्य कम कराकर बोली लगवाई जाएगी। तब तक के लिए नीलामी स्थगित कर दी गई है। अगली नीलामी एक सप्ताह बाद होने की संभावना है।