Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परिवर्तन यात्रा के बाद अब कमल मेला

परिवर्तन यात्रा के बाद अब कमल मेला

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भाजपा कार्यालय मथुरा रोड पर आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक लखनऊ से आयी कमल मेला टीम के साथ हुई। यह कमल मेला सासनी के के.एल. जैन इण्टर कालेज में 16, 17 व 18 दिसम्बर को लगेगा जिसमें केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया जायेगा।मेले को सफल बनाने के लिए सभी गांवों को ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा। इसमें मेले को सफल बनाने के लिए कमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य को सौंपते हुए जिला संयोजक तथा जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल को जिला सह संयोजक नियुक्त किया गया है। सादाबाद विधानसभा से संयोजक चै. रामकुमार वर्मा तथा सह संयोजक मथुरा प्रसाद गौतम को बनाया गया है। सिकन्द्राराऊ विधानसभा के संयोजक लक्ष्मण सिंह राजपूत व सह संयोजक रवि बाबू बघेल को बनाया गया है। इस कमल मेले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी तथा जादूगर द्वारा जादू भी दिखाया जायेगा।
हाथरस विधानसभा संयोजक रूपेश उपाध्याय तथा सह संयोजक विक्रम जादौन को बनाया गया है। मेला में लेजर शो भी होगा तथा खाने-पीने के सामान भी मिलेंगे। मेले का प्रचार होर्डिग्स तथा पत्रकों व लाउड स्पीकर वैन द्वारा किया जायेगा। यह मेला पूरे उ.प्र. में मात्र तीन जिलों में ही आयोजित किया गया है जिसमें हाथरस जिला शामिल किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है तथा 15 दिसम्बर को सभी सेक्टर प्रमुख अपने-अपने मण्डलों पर मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक करने को कहा है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने की। बैठक में जिला महामंत्री डा. एसपीएस चैहान, डा. चन्द्रशेखर रावल, रूपेश उपाध्याय, लखनऊ से आये विदित वर्मा, आलोक कुशवाहा, पवन रावत, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, प्रीति चैधरी, देवदत्त वर्मा, राकेश कुशवाहा, धीरेन्द्र चैहान, ब्रजेश चैहान, डा. राजीव सिंह, संजय सक्सैना, सुनील गौतम, लक्ष्मण सिंह राजपूत, गौरव आर्य, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, तेजवीर सिंह, रामवीर सिंह भैयाजी आदि मौजूद थे।