Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशाल जाग्रति यात्रा आज हाथरस में

विशाल जाग्रति यात्रा आज हाथरस में

हाथरस, जन सामना संवाददाता। गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव पर्व की खुशी में बिहार के पटना स्थित श्री हरमिन्दर पटना साहिब जी से शुरू होकर पूरे देश में भ्रमण पर निकली विशाल जाग्रति यात्रा कल दोपहर 3 बजे हाथरस आयेगी। विशाल जाग्रति यात्रा का उद्देश्य श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के शस्त्र, चोला, तोप व हस्तलिखित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के दर्शन करवाना है। उक्त यात्रा के आगमन को लेकर समूह साद्य संगत व गुरूद्वारा व अन्य स्थानों पर विशेष स्वागत की तैयारियां की गई हैं। यात्रा की व्यवस्था में गुरूद्वारा के प्रधान तजवंत कालरा, मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह, गुलशन सूरी, सरदार त्रिलोचन सिंह के अलावा समाजसेवी नवीन अरोरा व पूरा समाज लगा हुआ है और सभी से अनुरोध किया गया है कि यात्रा का भारी भक्ति भाव से स्वागत कर गुरू महाराज के दर्शन करें और पुण्य लाभ अर्जित करें।