Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा रोड स्थित सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ विद्यालय अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि उमाशंकर शर्मा (लाॅर्ड), विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक उमेश द्वारा मां शारदे के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के 500 विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग 2016 का शानदार प्रस्तुति करण किया। विद्यालय के बैण्ड ने अपने वाद्य यंत्रों के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। 50 भईया बहिनों ने शारीरिक प्रदर्शन कर सभी को अंचम्भित कर दिया। शारीरिक प्रदर्शनों में योग, आसन, मीनार, पिरामिड, साइकिल प्रदर्शन, अर्गनचक्र आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंचीय कार्यक्रम का आरंभ हनुमान चालीसा के माध्यम से 40 बच्चों ने अभिनय द्वारा मंचन से किया। गीत, संगीत के माध्यम से देश भक्ति की बयार बही। बच्चों ने अपनी मां को समर्पित गीत ‘मेरी मां’ के अभिनय से सारा माहौल भावुक कर दिया। गणेश उत्सव, ब्रज के गीत, आजादी का स्वागत, आतंकवाद, नारी शिक्षा जैसे विषयों पर शानदार प्रस्तुति की। स्वागताध्यक्ष ने आगन्तुकों का सम्मान किया। अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल व प्रबंधक द्वय मनोज अग्रवाल व दुर्गेश वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उमाशंकर शर्मा (लाॅर्ड) व उमेश ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे भारत का भावी भविष्य हैं।
प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनन्द गोयल वारदाने वाले, अशोक मेहरा, संजीव अग्रवाल, नितिन वाष्र्णेय, देवेन्द्र मोहता, दीपेश सर्राफ, बासुदेव माहौर, दीपेश शर्मा, चन्द्रकान्त कुलश्रेष्ठ आदि के अलावा रोटरी क्लब हाथरस, हाथरस फ्रेन्डस, जेसीआई, जायन्ट्स ग्लोरी व पुरातन छात्र परिषद के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे।