Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास ने परखीं निर्माण एवं विकास कार्यो की गुणवत्ता

मुख्य प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास ने परखीं निर्माण एवं विकास कार्यो की गुणवत्ता

2016-12-13-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य प्राविधिक परीक्षक ग्राम्य विकास ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा वित्त पोषित विकास कार्यक्रमों एवं मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराए गए तथा वर्तमान में जारी विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए तथा डीसी मनरेगा को कराए जा रहे कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा। इसके अलावा निर्माण कार्यों को कर रहीं कार्यदायी संस्थाओं तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को गुणवत्ता उन्नयन सम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सांसद एवं विधायक निधि के अन्तर्गत कराए गए तथा जारी कार्यों की गुणवत्ता पर कोई कमी न होने पाए।
शासन द्वारा निर्माण कार्यों हेतु विभिन्न मदों में पर्याप्त धन आवंटित किया जा चुका है। इसलिए अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी निर्माण कार्य समय के अन्दर ही गुणवत्तापरक रूप से सम्पन्न कराया जाए। साथ ही जारी विकास व निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर कार्यों की समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। टीएसए ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने को कहा। इसके अलावा उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के दस्तावेजों की जांच के दौरान कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से डीसी मनरेगा सुशील कुमार सिंह, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, नीरज दुबे सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।