Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन 26-27 अप्रैल को

एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन 26-27 अप्रैल को

जयपुर। एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 और 27 अप्रैल को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 350 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष और जयपुर पल्स के संपादक गोपाल गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का गठन 1986 में हुआ था और उसी वर्ष इसका पहला अधिवेशन भी जयपुर में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका ‘कलम कुंभ’ का प्रकाशन होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों की पत्रकारिता का इतिहास संकलित किया जाएगा। स्मारिका के मुख्य पृष्ठ पर राजस्थान के प्रमुख दुर्गों के साथ-साथ जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी का चित्र शामिल किया गया है। इसके अलावा, अग्रपूज्य मोती डूंगरी गणेश जी के चित्र और आलेख के साथ स्मारिका की शुरुआत होगी।
अधिवेशन में उद्घाटन सत्र के अलावा दो अन्य सत्र आयोजित होंगे, जिनमें लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की समस्याओं और संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। गोपाल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता में योगदान दे रहे वरिष्ठ पत्रकारों का अभिनन्दन भी किया जाएगा।
अधिवेशन की आयोजन समिति के संयोजक जयपुर महानगर टाइम्स के संस्थापक विधायक गोपाल शर्मा हैं। तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। यह अधिवेशन न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में विचार-मंथन का मंच होगा, बल्कि लघु और मध्यम समाचार पत्रों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।