हाथरस। जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव मतेंद्र सिंह गहलोत द्वारा दायर याचिका पर बिगत दिनों सुनवाई की गई। उक्त याचिका समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ दायर की गई थी। एमपी एमएलए कोर्ट में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव मतेंद्र सिंह गहलोत एड़. ने अपनी याचिका में कहा है कि सांसद सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा को गद्दार कहकर क्षत्रिय समाज का अपमान किया। गहलोत ने बताया कि वे महाराणा सांगा के वंशज हैं। पूरा क्षत्रिय समाज महाराणा सांगा के शौर्य को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है। सुमन ने 22 मार्च को सोशल मीडिया पर अपने इस बयान को दोहराया। याचिकाकर्ता का कहना है कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने और जातीय संघर्ष फैलने का खतरा है। मतेन्द्र सिंह गहलोत ने पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की। कार्यवाही न होने पर एसपी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की गई है।न्यायालय में आज की सुनवाई में सुमन की ओर से अधिवक्ता ने दलीलें रखने के लिए समय मांगा। गहलोत के अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर ने इस पर आपत्ति जताई। न्यायालय ने अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को निर्धारित की है।