कानपुर। चैत्रकालीन नवरात्रि महापर्व के अवसर पर किदवई नगर स्थित सिद्धपीठ श्री जंगली देवी दरबार में खजाना वितरण का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने भगवती के खजाने को प्राप्त किया।
ट्रस्ट के महामंत्री पंडित विजय पांडेय ने बताया कि इस बार नवरात्रि के पर्व पर विशेष रूप से विशाल खजाने का वितरण किया गया, जिससे भक्तों में अपार उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। खजाना पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जो मंदिर के परिसर में जमा थी।
इस अवसर पर विधायक महेश त्रिवेदी, अमिताभ बाजपेई, मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्षा माया वर्मा, कृष्ण स्वरूप मिश्रा, अशोक बाजपेई, ज्ञान प्रकाश पांडेय, मनोज कपूर, कैलाश पाल, रमेश कुमार तिवारी, सुनीत त्रिपाठी, रामचंद्र गुप्ता, दिनेश त्रिपाठी, विनय श्रीवास्तव, प्रेम शंकर मिश्रा, डॉ. मनोज दुबे, नीलम शुक्ला, राजकुमार अवस्थी, रजत पांडेय, संजीव कुमार शुक्ला, पुजारी रामलला, पुजारी राहुल मिश्रा, तुलसीराम, गोलू समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने विधिपूर्वक माता की पूजा-अर्चना की और माँ जंगली देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।