Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने किया कंबल वितरण

अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने किया कंबल वितरण

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार दोपहर कस्बे के पचखुरा वार्ड में अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा वार्ड प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अपील की तथा गंदगी फैलाने वालों एवं नाली और सड़क पर कूड़ा करकट फेंक कर नगर की छवि खराब करने वालों को जुर्माना लगाए जाने की चेतावनी भी दी है। अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा भीषण ठंड व सर्दी झेल रहे गरीब निराश्रित बेसहारा महिलाओं व पुरूषों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर पालिका कर्मी दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन, गुरु प्रसाद शर्मा, प्रेम सिंह, आरिफ सभासद आदि लोगों लोग मौजूद रहे।