Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिल्म पद्मावत का विरोध कर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

फिल्म पद्मावत का विरोध कर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कानपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय स्वाभिमान के खिलाफ संजय लीला भंसाली की फिल्म पदमावती(पद्मावत) के प्रदर्शन के विरोध में अपना आका्रेश जताते हुए प्रदर्शन किया गया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री राजपूतों के सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए निश्चित रूप से कोई न कोई उचित निर्णय लेंगे। इस दौरान धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, केशव सिंह कुशवाहा, लल्लन सेंगर, रणविजय सिंह सेंगर, शैलेन्द्र सिंह चौहान, पीके सिंह परहिार, भीम सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह रजावत, संतोष सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।