Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पं0 भोलानाथ मिश्र ने बिखेरे शास्त्री संगीत के रंग

पं0 भोलानाथ मिश्र ने बिखेरे शास्त्री संगीत के रंग

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज में पं0 भोलानाथ मिश्र का शास्त्रीय गायन सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। पं0 भोलानाथ मिश्र ने राग गुर्जरी तोडी, बिलास खानी तोडी में बंदिशो प्रस्तुत की तथा भैरवी में ठुमरी के साथ कजरी, होली तथा भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगत में तबले पर उस्ताद नवाब अली तथा सांरगी में पं0 भारत भूषण गोस्वामी थे। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत की छात्राओं ने ज्ञान लाभ प्राप्त किया। सचालन डा0 संगीता श्रीवास्तव ने किया तथा डा0 गणेश प्रसाद गुप्ता, डा0 शालिनी त्रिपाठी, डा0 रूचिमिता पाण्डे, डा0 मीरा निगम, अलका सिंह, शिखा, राजकुमार हवेले एवं कालेज की अन्य शिक्षिओं में उा0 नीता शुक्ला, श0 निवेदिता टण्डन, डा0 ज्योति सक्सेना, डा0 हिना अफशां, डा0 मुकुलिका हितकारी, डा0 प्रज्ञा सहाय आदि उपस्थित रहीं।