Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनिश्चितकालीन धरने के 30 वें दिन हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

अनिश्चितकालीन धरने के 30 वें दिन हुआ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

चकिया, चंदौली। नगर में टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ जन संघर्ष समिति के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 30 वें दिन धरना स्थल पर नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। यज्ञ के दौरान जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना था कि कम से कम इसी बहाने नगर पंचायत के जिम्मेदारों की बुद्धि खुल जाए और नगर में बगैर पानी दिए, लिए जा रहे टैक्स को वापस लेने की घोषणा हो जाए। बता दें कि जन संघर्ष समिति बीते दिनों नगर पंचायत के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से सोए हुए नगर पंचायत और भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन कर चुका है। जबकि आज धरने के 30 वें दिन बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर जन संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि जब तक नगर पंचायत बगैर पानी दिए टैक्स की वसूली नहीं रोकता है तब तक हम लोगों का धरना चलता रहेगा। आज के अनिश्चितकालीन धरने में लालचन्द्र सिंह एड०,विनोद सिंह, मोहन चौहान, वशिष्ठ मौर्य एड०, राकेश मोदनवाल, सुभाष खरवार, पुनवासी गुप्ता, शिवमूरत, भरत बिंद, सूरज, जय दूबे, अमीना खातून, शारदा देवी, रीमा देवी, लीलावती, कमली, पूनम, गीता, रजवन्ती, जोखना देवी, श्यामा देवी, उर्मिला, चेतना देवी, मीरा देवी, शकुंतला देवी सहित दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे।