फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद तनाव का माहौल है। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसी घटना के विरोध में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने ठारपूठा चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर विरोध जताया। साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए।
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति ने राज्य में हिंदुओं की स्थिति को असुरक्षित बना दिया है।यदि सरकार दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो विरोध और तेज होगा। इसी को लेकर ठारपूठा चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन करने के दौरान रानू भारद्वाज जिलाध्यक्ष, सुशील जाट, राजा भारद्वाज, विकास पचौरी, विक्रम कुशवाहा, प्रेम सिंह, मयंक पचौरी, रजनीश शर्मा, राहुल यादव, प्रदीप भारद्वाज, नवीन शर्मा, अनिल शर्मा, विपिन ठाकुर, अंकित यादव, आशीष भारद्वाज, अमर उपाध्याय, प्रशांत तैनगुरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।