Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई समग्र विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

कानपुर। समग्र विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में किया गया। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में कानपुर रिंग रोड और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि रिंग रोड चार चरणों में बन रही है, जिनमें से तीन में काम शुरू हो चुका है और एक चरण की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वहीं, एक्सप्रेसवे परियोजना पर कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसका निर्माण छह लेन में किया जा रहा है।
समीक्षा के दौरान शहर की प्रमुख समस्याओं और जनहित से जुड़े कार्यों पर भी चर्चा हुई। कानपुर नगर दक्षिण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। सैबसी झील के स्वरूप को बेहतर और सुरक्षित बनाने, जाजमऊ से चकेरी एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने और पुलों व सड़कों के निर्माण में तेजी लाने की बात कही गई।
इसके अलावा, बिजली, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और सब्जी मंडियों की व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। डिफेंस कॉरिडोर, मेगा लेदर क्लस्टर और अन्य प्रमुख परियोजनाओं में आ रही अड़चनों को दूर कर निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, मण्डलायुक्त विजयेंद्र पांडियन, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र, केस्को एमडी सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।