हाथरस। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) द्वारा शिक्षक हितों की मांगों को लेकर 21 अप्रैल को लखनऊ स्थित इको गार्डन में आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। धरने में जिले से अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एकजुट के पदाधिकारी लगातार कॉलेजों में जाकर संपर्क और बैठकें कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन की प्रमुख मांगों में शिक्षकों के हित में धारा 12, 18 व 21 को पुनः बहाल कराना शामिल है। इसे लेकर एकजुट संगठन ने हाल ही में लखनऊ में धरना प्रदर्शन की घोषणा की थी, जिसके बाद से संगठन के पदाधिकारी पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
शुक्रवार को एकजुट के जिलाध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह और जिला मंत्री पवन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने डीआरबी इंटर कॉलेज, अक्रूर इंटर कॉलेज, श्री रामबाग इंटर कॉलेज, पीसी बागला इंटर कॉलेज, सुरजोबाई गर्ल्स कॉलेज, रामचंद्र गर्ल्स कॉलेज सहित कई विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों से संवाद किया और उन्हें धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
एकजुट पदाधिकारियों का कहना है कि यह धरना शिक्षक समाज की आवाज है, जिसे शासन तक मजबूती से पहुँचाने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर लखनऊ पहुँचना होगा। संगठन का प्रयास है कि अधिक से अधिक शिक्षक इस प्रदर्शन में भाग लें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
धरने की सफलता को लेकर शिक्षकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। संगठन का कहना है कि अगर शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आगे आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।