Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलीगढ़ महोत्सव में हिंदीसेवी हुए सम्मानित

अलीगढ़ महोत्सव में हिंदीसेवी हुए सम्मानित

अलीगढ, जन सामना ब्यूरो। अलीगढ़ महोत्सव – 2018 (राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी) में मुक्तांकाश मंच से ‘हिंदी प्रोत्साहन समिति उ. प्र. (इकाई)’ के सौजन्य से हिंदी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी सेवी साहित्यकारों, कलाकारों, पत्रकारों सहित हिंदी में उच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार जनपद – आगरा निवासी मुकेश कुमार ‘ऋषि वर्मा’ को विधायक संजीव राजा (शहर-अलीगढ़) द्वारा आकर्षक प्रशस्ति पत्र/स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया, इनके साथ ही युवा साहित्यकार एवं फिल्म अभिनेता जैस चैहान ने भी मुकेश को पुष्पोपहार व मैडल, पटखा आदि पहनाकर सम्मानित किया। वहीं साहित्य, कला की निस्वार्थभाव से उतकृष्ट सेवा के लिए जैस चैहान (अभिनेता) को नगर विधायक व हेमाराज (अभिनेत्री) को देवेन्द्र दीक्षित ‘शूल’ ने विशिष्ट रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन देवेन्द्र दीक्षित ‘शूल’ ने किया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डॉ. सच्चिदानन्द, संजीव राजा, राहुल कुलश्रेष्ठ, अनिल नवरंग, आचार्य बृजेश शास्त्री आदि। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम निवास पहलवान, नरेन्द्र शर्मा नरेन्द्र, प्रेम किशोर पटाखा ने कार्यक्रम संयोजक – पवन गांधी जी (नगर अध्यक्ष), करन वार्ष्णेय (उपाध्यक्ष), प्रशांत वर्मा (महासचिव), अब्दुल रज्जाक नाचीज, उमेश हैप्पीराजा (सचिव), गौरव वर्मा उर्फ अन्ना (कोषाध्यक्ष), जैस चैहान, अभिनेता (प्रवक्ता) महिला प्रकोष्ठ हेमाराज (फिल्म अभिनेत्री) आदि।
उपस्थित वक्ताओं व कवियों ने अपने उद्बोधनों व श्रेष्ठतम काव्य रचनाओं से राष्ट्र भाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव अरविंद चैधरी, तेजवीर सिंह चैहान, वेद प्रकाश मणि, रामकुमार शर्मा, राधा शर्मा, जतिन शर्मा, जूही शर्मा आदि सहित विष्णुपुरी गृह निर्माण समिति कन्या इंटर कॉलेज, शिवभुवन जूनियर हाईस्कूल, आर. वी.एम.पब्लिक स्कूल, वर्द्धमान पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्रा व अध्यापक एवं अध्यापिकाएं।