Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरी का खुलासा 2 गिरफ्तार

चोरी का खुलासा 2 गिरफ्तार

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। कस्बा के आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास स्थित जनरल स्टोर की दुकान से गत दिनों हुई चोरी की घटना का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है और माल भी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव जैतई निवासी नेकपाल सिंह की आगरा रोड पर जाहरवीर मंदिर के पास जनरल स्टोर की दुकान है जिसमें अज्ञात चोर गत 3 दिसम्बर की रात कूमल लगाकर 15 हजार रूपये व हजारों की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी।
उक्त घटना का आज कोतवाली प्रभारी तेजवीर सिंह यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि उक्त घटना को 2 युवकों द्वारा अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में डब्बू पुत्र रिजात निवासी मौहल्ला पोखरवाला व मोनू उर्फ मनीष पुत्र हेतराम निवासी आगरा रोड मंदिर वाली गली को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से चोरी का माल व एक हथौडी व कुदाल भी बरामद की है। उक्त पुलिस टीम में एसआई के.पी. सिंह, अवधेश कुमार, एचसीपी रामशरण यादव, सिपाही प्रेम सिंह, कोमल सिंह शामिल थे।