Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधुनिक सुविधाओं से युक्त जेबी सुपर मार्ट व मार्केट माल का शुभारंभ 14 फरवरी को

आधुनिक सुविधाओं से युक्त जेबी सुपर मार्ट व मार्केट माल का शुभारंभ 14 फरवरी को

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जनपद में आज, महत्वपूर्ण समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण खबरों की क्लिपिंग का भी प्रदर्शन रहेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात भी औद्योगिक विकास की ओर जहां निरंतर अग्रसर है वहीं आधुनिक सुविधाओं युक्त जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट जोकि गजनेर रोड नबीपुर में बनकर तैयार है जिसका भव्य शुभारंभ 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी से प्रेरित होकर गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक सुविधाओं युक्त व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट तैयार है जिसकी लागत करीब 2 करोड रूपये की तथा जो 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार है। महानगरों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता जैसी आधुनिक सुविधायें इसमे रहेगी। जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट माल के प्रबन्धक अमोल सिंह व भूपेन्द्र सिंह जोकि नबीपुर के आगे मंगटा ग्राम के निवासी है ने बताया कि इस माल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा जिसमें फूड कार्नर, किड्स वियर, साड़ी, लेडीज एण्ड जेन्ट्स कलेक्शन, बर्तन, क्राकरी, जूते, चप्पल, रेडीमेट कार्नर, दैनिक रूटीन की सागसब्जी, दाल भाजी, इलेक्ट्रानिक वस्तु कार्नर, महिलाओं के लिए विशेष स्टाल, स्नेक कार्नर, व्यूटी कार्नर, निकट चाय, पानी कार्नर, दैनिक रूटीन की वस्तुओं वाले कार्नर, बच्चों के लिए दैनिक रूटीन के सामान कार्नर, गेम्स कार्नर, समय समय पर मौसम के अनुसार कार्नर तैयार है। जेबी सुपर मार्ट में नोटिस बोर्ड भी रहेगा जिस पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जनपद में आज महत्वपूर्ण समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण खबरों की क्लिपिंग का भी प्रदर्शन किया जायेगा। पार्किंग की व्यवस्था आदि के साथ ही जनसामान्य के बैठने का भी इंतजाम है।