Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा का विशाल कमल मेला आज से

भाजपा का विशाल कमल मेला आज से

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी अपने अन्य कार्यक्रमों एवं सम्मेलनों की तरह ही ‘कमल मेला’ के प्रति अत्यन्त सजग और गम्भीर नज़र आ रही है। यही कारण है कि ‘कमल मेले’ के आयोजन के पहले जिला टीम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। आज जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार के नेतृत्व में मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल, हाथरस विधानसभा के संयोजक रूपेश उपाध्याय, सह-विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह जादौन, सादाबाद के विधानसभा संयोजक चै. रामकुमार वर्मा के साथ जिले की टीम मेला स्थल पर जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के.एल. जैन इण्टर काॅलेज, सासनी पहुंची।
जिलाध्यक्ष श्री परमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद बताया कि हमारा जिला संगठन मेले के आयोजन को लेकर अत्यन्त सजग और उत्साहित है। उन्होंने बताया कि हाथरस जिले के संगठन की सक्रियता और समर्पण को देखते हुए पूरे प्रदेश में ‘कमल मेला’ के लिए प्रथम चरण में तीन जनपदों में हाथरस को शामिल किया जाना हमारे लिए गौरव का विषय है। मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य एवं सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने अवगत कराया कि मेले का उद्घाटन कल (आज) 11 बजे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संरक्षण में होगा। उन्होंने बताया कि मेला मनोरंजन और रोमांच से परिपूर्ण होगा और उसमें बच्चों तथा महिलाओं के लिए जादू के खेल, कठपुतली, विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले एवं मेंहदी आदि जैसे अनेक आकर्षक कार्यक्रम रहेंगे।
मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक व जिला महामंत्री डा. चन्द्रशेखर रावल, हाथरस विधानसभा के संयोजक व जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, सह-विधानसभा संयोजक विक्रम सिंह जादौन, सादाबाद के विधानसभा संयोजक व जिला उपाध्यक्ष चै. रामकुमार वर्मा के अतिरिक्त वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाशचन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री डा. एस.पी.एस. चैहान, जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह सोलंकी, धीरेन्द्र सिंह चैहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना, रामवीर सिंह भैयाजी, सादाबाद विधानसभा प्रभारी अविनाश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मण्डल महामंत्री दिनेश तोमर, कोमल सिंह तोमर, हाथरस के नगरपालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव माहौर, विवेक गुप्ता, शिवदेव दीक्षित, आदेश पाठक, क्रमल कुमार वाष्र्णेय, आनन्द कुमार पाठक, भगवती प्रसाद कुशवाह एवं कु. दुर्गेश सैंगर आदि अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।