Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बंद मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

बंद मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

2016-12-15-07-ravijansaamna2 मकानों से लाखों के जेवरात व नगदी पार
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठण्ड तो है लेकिन कोहरा नहीं है और फिर बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और बदमाशों ने बीती रात्रि को कोतवाली क्षेत्र के 2 मकानों के ताले चटकाकर लाखों का माल नगदी को पार कर ले गये। उक्त घटनाओं से लोगों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित मौहल्ला विद्यापति नगर निवासी बर्फ दुकानदार करीब 60 वर्षीय राजकुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा को कल सुबह हार्ट अटैक पडने से उनकी हालत बिगड गई और परिजन उन्हें पहले शहर में चिकित्सकों के पास ले गये तदुपरांत अलीगढ मेडीकल रैफर कर दिया जहां पर उन्हें भर्ती कराया गया है जबकि घर पर किसी के न होने पर ताला लगा हुआ था। बीती रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने उनके बंद मकान के ताले चटकाकर घर में प्रवेश पा लिया और घर को जमकर खंगालते हुए लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी को चोरी कर ले गये। घटना की आज पता चलने पर पडोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी जिस पर वह यहां आ गये और राजकुमार शर्मा के पुत्र दिनेश शर्मा (टीचर) के मुताबिक अज्ञात चोर घर में से एक लाख रूपये की नगदी व करीब पौने 2 लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई तथा रिपोर्ट हेतु तहरीर भी दे दी है।बदमाशों ने दूसरी घटना नई बस्ती बालापट्टी में घटित की और यहां पर लाखन सिंह बघेल उर्फ नेहने पुत्र करन सिंह बघेल के मकान के ताले चटकाकर घर में से 20 हजार रूपये की नगदी व करीब 70-80 हजार रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गये। घर पर कोई नहीं था और पूरा परिवार गांव चितावर में आयोजित शादी समारोह में गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उक्त घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में भारी खलबली मच गई है।