Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाई ने भाई को मारी गोली

भाई ने भाई को मारी गोली

सिकंद्राराऊ, हाथरसः ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर उसके छोटे भाई ने ही गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु गांव गिनोली किशनपुर निवासी बोबी पुत्र नत्थू ने दी तहरीर में कहा है कि वह घर पर कार्य कर रहा था। इसी बीच उसका छोटा भाई कुँवरपाल आया और गाली गलौज देने लगा। विरोध किया तो भाई ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। तमंचे से निकली गोली उसके पैर में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घायल को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सको ने उसे अलीगढ़ रेफर किया है।