Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मौत के साये में शिक्षा ले रहे नौनिहाल

मौत के साये में शिक्षा ले रहे नौनिहाल

जर्जर भवन कभी भी बन सकता है दुर्घटना का सबब
चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज विकास खण्ड़ के क्षेत्र के हड़ौरा गांव स्थित प्रा0 वि0 में अध्ययनरत बच्चों का जीवन खतरे में है। भवन के हालात को देख कर कहा जा सकता है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में समय रहते शिक्षा विभाग आवश्यक कार्यवाही नहीं करता है तो उक्त भवन में पठन पाठन कर रहे बच्चे कभी भी दुर्घटनके शिकार हो सकते हैं।
प्रा0 वि0 हड़ौरा के भवनों की दशा अत्यंत चिंतनीय है। दीवारों में मोटी मोटी दरारें पड़ गयी हैं उन कमरों की स्थिति यह है कि अब गिरे तब गिरे। इसके अलावा विद्यालय के ठीक बगल में एक बड़ा तालाब है अगर बच्चे सावधानी न बरतें तो वे सीधे तालाब में विलीन होकर अपनी इहलीला समाप्त कर सकते हैं क्योंकि तालाब की तरफ विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है ऐसे में खुला होने एवं विद्यालय से सटे होने की वजह से बच्चे सीधे तालाब में गिर सकते हैं। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से अतिशीघ्र विद्यालय के भवन का मरम्मत व चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग की है ताकि भयमुक्त वातावरण में बच्चों की शिक्षा दीक्षा हो सके ।