Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हरियाणा ब्रांड शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा ब्रांड शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

शिवली,कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शनिवार की देर शाम शिवली कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल पर बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड शराब बरामद कर एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पायी है। कोतवाली शिवली क्षेत्र के पाण्डु नदी पुल पर कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा दल बल के साथ रूटीन चेकिंग में वाहनों की जांच पड़ताल में मशगूल थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि शिवली चोबेपुर रोड पर स्थित पाडुनदी पुल से एक यफ सी बोलेरो गुजर रही हैं जिसमे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लादकर ले जाई जा रही है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो को रोका गया तो बोलेरो चालक को मामला समझते देर न लगी और उसने बोलेरो गाड़ी को भगा दिया जिसका पीछा कर पुलिस ने चालक सहित भारी मात्रा में शराब लदी बोलेरो को पकड़ लिया जबकि एक युवक चकमा देकर भाग गया।कोतवाली पुलिस ने बरामद बोलेरो से हरियाणा ब्रांड शराब सहित शराब बनाने के उपकरण 30600 स्पीकर एक बंडल होलोग्राम 9 पेटी कार्टून 378 हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब के पव्वा 550 खाली क्वार्टर बरामद करते हुए जनपद कानपुर नगर के थाना चैबेपुर क्षेत्र के कांशीराम नेवादा गाँव निवासी अजय सिंह उर्फ अजीत पुत्र सूरज सिंह को पकड़ने का दावा किया है जबकि उसका एक साथी विमल उर्फ विजय पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि यह दोनो आरोपी काफी लंबे समय से हरियाणा ब्रांड शराब को बेचने के साथ नकली शराब बनाकर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे है जिन्हें बोलेरो में लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़ कर हिरासत में लिया गया है। मौके से एक आरोपी भागने में सफल रहा जिसकी जल्द से जल्द तलाश कर जेल भेजा जाएगा।