Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूरे देश में एक समान हो शिक्षा को शुरू की साइकिल यात्रा

पूरे देश में एक समान हो शिक्षा को शुरू की साइकिल यात्रा

⇒बलिया से प्रधानमंत्री कार्यालय तक जा रहे राधेश्याम यादव
⇒फिरोजाबाद से निकलने पर मीडिया से हुये रूबरू
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। जनपद बलिया के के ग्राम लक्ष्मण छपरा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने जयप्रकाश नारायण जी के जन्मस्थली जेपी नगर, बलिया से साइकिल यात्रा प्रधानमंत्री से प्रमुख मांगे पूरे देश में शिक्षा एक समान हो, सभी पूर्व एवं वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें को लेकर तीन फरवरी सुबह नौ बजे से शुरू की जो कि दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक जायेगी।
सोमवार को यह यात्रा विभिन्न शहरों से होती हुयी फिरोजाबाद पहुंची। यहां मीडिया से हुयी मुलाकात में राधेश्याम यादव ने बताया कि आज हमारे प्रदेश व देश के सरकारी शिक्षण संस्थाओं में पठन-पाठन की व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इसके पीछे सारा दोष हमारे चुने गये जनप्रतिनिधियों का है। पद पाते ही उनका स्तर अचानक बढ़ जाता है। वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये प्राइवेट व मंहगे विद्यालयों में यहां तक कि विदेशों तक भेजते हैं। जबकि आम देशवासी जिसमें सबसे ज्यादा मध्यम, निम्न आय वर्ग व गरीब वर्ग के लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ाते हैं। जहां की शिक्षा व्यवस्था दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। अंग्रेजों के शासनकाल में हमारे देश के महापुरूषों ने आजादी के लिये सबसे पहले शिक्षा को जरूरी समझा और आज देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था चल रही है। जरूरत यह है कि सबसे पहले हमारे चुने हुये जनप्रतिनिधि सबसे पहले अपने बच्चों को अपने आश्रितों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ने के लिये भेजें। अगर उनके बच्चे वह लोग अनिवार्य रूप से पढ़ने के लिये भेजेंगे तो वह वहां की मूल समस्या को समझेंगे। सुधार करने का प्रयास करेंगे। इसी मांग को लेकर उन्होंने यह जन जागरण साइकिल यात्रा शुरू की है जो प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेगी वहां अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे।