Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फुफट्टा के आह्वान पर महाविद्यालय शिक्षकों का धरना-नारेबाजी

फुफट्टा के आह्वान पर महाविद्यालय शिक्षकों का धरना-नारेबाजी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फुफट्टा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महाविद्यालय शिक्षकों की मांग को लेकर नारायण डिग्री कॉलेज में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने बाजू में काली पट्टी बांध कर सरकार का विरोध किया और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 वीरेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में सोमवार को नगर के शिक्षक एकजुट हुए। नारायण डिग्री कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान 24 सूत्रीय मांग पत्र विद्यालय इकाई अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने पढ़ कर सुनाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सभी प्रदेशों में सातवें वेतनमान की संस्तुतियां लागू करने के लिए सर्कूलर भेजा हैए लेकिन उसे प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा विरोधी है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करेए शिक्षकों को कैरियर प्रोन्नति योजना लागू करनेए यूजीसी रेगुलेशन 2010 के तहत सेवानिवृत आयु 65 वर्ष करने समेत 24 मांगे हैं। चेतावनी दी अगर शीघ्र मांगे पूरी नहीं की गईं तो परीक्षा बहिष्कार पर भी महासंघ विचार कर सकता है। धरना प्रदर्शन में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सतेंद्र यादव, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दिग प्रताप, डॉ. अनुपमा चतुर्वेदी, डॉ. संतोष कुमार सिंह और डॉ. महेश आलोक आदि मौजूद रहे। उधर बीडीएम महाविद्यालय शिक्षक संघ का धरना महाविद्यालय में हुआ। जिसके अन्तर्गत इकाई की अध्यक्षा डॉण् विनीता कुमारी एवं सचिव डॉ. शशिप्रभा तोमर ने फुपुक्टा के मॉग पत्र को सभी इकाई के सदस्यों को पढ़कर सुनाया एवं शिक्षक समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया।