Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कक्षा एक के छात्र का अपहरण , मांगी फिरौती

कक्षा एक के छात्र का अपहरण , मांगी फिरौती

छात्र के परिवार में पसरा सन्नाटा आने जाने वालों का लगा तांता
गरीबी और तंग हालात से जूझ रहा पिता
कहां से जुटायेगा फिरौती की रकम
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई में दुकान से सौदा लेने गये कक्षा एक के छात्र का अपहरण हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी आठ दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब छात्र के पिता के पास अपहृर्ताओं द्वारा फिरौती की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उधर छात्र के अपहरण की जानकारी होते ही छात्र के घर आने.जाने वालों का तांता लग गया है। छात्र की मां और पिता का बुरा हाल है। परिवार अपहृताओं को देने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये कैसे जुटाएगा उसके पास इसके लिए दूर की कौड़ी है।
बताते चलें कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई निवासी गरीब मजदूर गीतम सिंह का सात वर्षीय हरी बाबू बेटा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र है। चार फरवरी सायं घर से पांच रुपये लेकर दुकान पर गया था। जिसके बाद घर नहीं लौटा। पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शांत बैठ गई। इस बीच छात्र के परिजन उसकी तलाश में इधर.उधर भटकते रहे। जब आठ दिन बाद छात्र के चाचा के पास जब अपहरर्ताओं का फोन आया और उससे साढ़े नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी तो परिवार में सन्नाटा पसर गया। परिवार की माली हालत देख कर इतनी बड़ी रकम कहां से जुटाएगा इसी सोच में पूरा परिवार दुखी हो गया। दूसरे दिन फोन पर अपहर्ताओं से उसने 9 लाख रुपय इतनी बड़ी रकम जुटाने में असमर्थता जताई तो फिर अपर्हताओं ने उससे साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। लेकिन परिवार इस रकम को भी जुटाने में असमर्थ नहीं है। लेकिन बच्चे की सलामती की खातिर उसने अपहर्ताओं से रकम जुटाने का आश्वासन दिया है।