Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल में आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ

जिला अस्पताल में आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ

सदर विधायक डीएम एसएसपी शिकोहाबाद विधायक ने पट्टिका का किया अनावरण
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार का हदय रोग के मरीजों को नई सौगात मिली, जिला अस्पताल में काफी समय से हद्य रोगियों के लिए आईसीसी यूनिट नही था। जिसके लिए उनको आगरा भेजा जाता था। सदर विधायक मनीष असीजा व प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकण्ठ तिवारी द्वारा प्रयास करने पर आज सुबह आईसीसी यूनिट का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सदर विधायक के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसएसपी डा. मनोज कुमार, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा के साथ अस्पताल प्रशासन भाजपा नेता मौजूद रहे।
आईसीसी यूनिट के शुभारम्भ के दौरान नगर विधायक मनीष असीजा जिलाधिकारी नेहा शर्मा एसएसपी डा. मनोज कुमार शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश कुमार द्वारा आईसीसी यूनिट का अनावरण किया, उसके बाद फीता काटकर शुभारम्भ भी किया गया। आज पहले दिन एक मरीज को आईसीसी यूनिट में भर्ती भी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सम्बन्धि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने लिए काफी प्रयास किये जा रहे है। सदर विधायक द्वारा समय -समय पर सहयोग मिल रहा है। हमारी आबाज का विधानसभा में उठाकर स्वास्थ्य सम्बन्धि सुविधायों के लिए सहयोग कर रहे है। सदर विधायक ने कहा कि जब-जब सीएमएस डा0 आर0 के पाण्डे द्वारा जिला अस्पताल की समस्यों से अवगत कराया। उसको मैने विधानसभा के साथ -साथ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मन्त्री विभाग के अधिकारियों के बीच रख समस्यों का निस्तारण कराने का काफी प्रयास किया। उन्ही में से एक आईसीसी यूनिट भी है जो आज चालू किया गया है। सीएमओ डा0एस0के दीक्षित ने कहा कि जिले में आईसीसी यूनिट की कमी थी आज पूरी हो गयी है हद्य रोगियों को अब आगरा नही भागना पडेगा। अब उनको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा जिले के अस्पताल में ही निशुल्क मिल सकेगी। यह सरानीय कार्य सदर विधायक के अथिक प्रयास का फल मिला है। कार्यक्रम के दौरान डा. आलोक कुमार, डा. आर ए सुधाकर, डा. मनोज कुमार, डा. शशी कुमार , फार्मेसिस्ट डा. जयवीर सिंह, आनन्द मोहन, दिवाकर, मैनेजर फैयाज मन्सूरी, भाजपा नेताओं में प्रदेश नेता पवन दीक्षित, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, श्यामसिहं यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, आदि लोग थे।