Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुद्ध के विचार संसार में आज भी प्रासंगिक-विधायक

बुद्ध के विचार संसार में आज भी प्रासंगिक-विधायक

चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति का संदेश दिया, उनके विचारों की प्रासंगिकता आज के समय में और भी आवश्यक है। दुनिया के बहुत से देश उनके बताये गये रास्ते पर चल कर शान्ति और उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उक्त बातें सोमवार को वनभीषमपुर में आयोजित बौद्ध गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि घुरहूपुर की पहाड़ के आलावा भीषमपुर की राजा देव पहाड़ी पर मिले भित्त चित्रों से अब यह पता चल चुका है कि भगवान बुद्ध के चरण यहां भी पड़े थे, बताया गया कि बुद्ध जी यहां की पहाडियों पर उस समय अपने अनुयायियों को संदेश दिये थे, जिसकी जानकारी बहुत सालों के बाद यहां की पहाडियों पर मिले चित्रों से प्रमाणित होती है। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा० ए० के० सिंह, मुख्यवक्ता डा० मघांकर जी रहे। इस मौके पर शिवपूजन यादव, नन्दलाल, बासुदेव, सपा नेता रामचन्द्र त्यागी, अजय शेखर यादव, लाल जी सहित कई लोग मौजूद थे। गोष्ठी की अध्यक्षता अमरनाथ सिंह यादव तथा संचालन डा० बुद्ध प्रताप जी ने किया।