Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशिक्षण के बाद बांटे प्रमाणपत्र

प्रशिक्षण के बाद बांटे प्रमाणपत्र

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। किशनगढी स्थित सासनी में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हल्का मोटर वाहन (ड्राविंग) एवं मोवाइल मरम्मत का प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को उनके कुशलता को लेकर प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
सोमवार को प्रमाण पत्र वितरित करते वक्त राजस्थान से आए एसडीआर एसपुष्पराज ने कहा कि आज के दौर में जो बेरोजगारी दौड लगा रही है इसे रोकने के लिए बैंक द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक युवा स्वावलंबी हो और रोजगार से जुडे। इन्हीं सब बातों को लेकर बैंक खर्चे पर युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जुडने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशि़क्षार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की और बताया कि ड्राविंग एवं मोवाइल मरम्मत में बहुत अच्छा रोजगार है। जिससे समाज में फैल रही वेरोजगारी पर लगाम लग सकेगी। संस्थान के निदेषक अजीत प्रसाद ने बताया कि यह दोनों विषय के प्रशिक्षणों में दो दर्जन से अधिक वेरोजगार युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने का लाभ लिया है । ड्राविंग के प्रषिक्षार्थियों को कम्प्यूटर द्वारा यातायात के नियमों को बताकर अन्तिम दिन इनका टेस्ट भी लिया गया । जिससे कि ड्राविंग लाइसेंस वनवाने में सहायता मिलें । इसी के साथ ही संस्थान में आगामी सत्र को देखते हुए फ्रिज एवं एसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कार्यालय सहायक हर्षित वाष्र्णेय ने वताया कि सोमवार से कम्प्यूटर टेली, मोवाइल रिपेयरिंग, डेरी फामर््ंिाग बर्मीकम्पोस्ड, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, कपडे के बैग वनाना, सिलाई, धरेलू विधुत उपकरण मरम्मत, कॅम्प्यूटर बेसिक, हल्का वाहन चलाना प्रशिक्षण, इन्र्वटर एवं यू.पी.एस मरम्मत, बेसिक फोटोग्राफी एव वीडियोग्राफी, मोमबत्ती बनाना, कम्प्यूटर डाटा एन्टी आॅपरेशन, कम्प्यूटर डी.टी.पी, कॅम्प्यूटर हार्डवेयर, अगरवत्ती मेकिंग एवं अचार व पापड वनाना आदि के रजिस्ट्रेषन करना जारी है। प्रषिक्षण के साथ प्रषिक्षार्थियों को खान पान के साथ आवास सहित सभी सुविधा निशुल्क है ।