Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईआईटियन की अगुवाई में हक के लिए युवा भरेंगे हुंकार

आईआईटियन की अगुवाई में हक के लिए युवा भरेंगे हुंकार

⇒दलित-पिछड़ों और मुस्लिमों पर अत्याचार के खिलाफ और शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर सरकार का करेंगे घेराव
⇒जयपुर में युवा हुंकार महारैली के माध्यम से युवा मांगेंगे अपना हक
पंकज कुमार सिंह-
जयपुर/लखनऊ। अब युवा अपने हक की मांगों के लिए सड़कों पर उतरेंगे और सरकार केे सामने अपनी मांगे रखेंगे। इसके लिए राजस्थान के जयपुर में ‘युवा हुंकार महारैली’ का अयोजन किया जा रहा है। इस रैली में लाखों युवा सिरकत करेंगे। रैली की अगुवाई आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव कर रहे हैं।
मंगलवार को एक वार्ता के दौरान युवा महारैली के संयोजक आईआईटियन धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने कहा कि बढ़ते घोटालों से देश लगातार आर्थिक मार झेल रहा है। साम्प्रदायिक दंगे समाज में पैर पसार रहे हैं। जातिगत-भेदभाव से उत्पीड़न के मामले रिकाॅर्ड तोड रहें हैं। शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पिछड़ रहे है। धर्मेन्द्र कहते हैं कि भीम आर्मी के चंद्र शेखर पर दुर्भावनापूर्ण व षड्यंत्र के तहत रासुका लगाई गई है। देश भर में दलितों-आदिवासियों-मुस्लिमो पर अत्याचार हो रहे हैं। भीमा कोरेगाँव में दलितों पर हमले हुए और उसके बाद हुए आंदोलन के चलते हजारो दलितो को जेल में ठूस दिया गया है। युवाओं को करोंड़ों रोजगार उपलब्ध कराने के सरकार के दावे हवा हो गए हैं। ऐसे में युवाओं को अपने व देश के भविष्य की चिंता सताने लगे है। अत्याचार के खिलाफ युवाओं ने अब सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है। धर्मेन्द्र ने बताया कि युवाओं का समथर्न देख अभीभूत हूं। आगामी 25 फरवरी को रामलीला मैदान न्यूगेट जयपुर में प्रदेशभर के युवा इकट्ठे होकर हुंकार भरेंगे।