Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय पाॅलीटैक्निक झाॅसी में दिनांक 19.02.2018 से दिनांक 22.02.2018 तक किया गया था।
इस प्रतियोगिता में एमजी पाॅलीटैक्निक हाथरस की ओर से राहुल सिंह (तृतीय वर्ष एम आर ए सी), राहुल चैधरी (द्वितीय वर्ष सिविल ), यतीक चैहान (आॅटों मैकेनिंक प्रथम वर्ष) तथा गुलाब सिंह मैकेनिकल प्रोडेक्शन तृतीय वर्ष) के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें राहुल सिंह नें पुरुष वर्ग में क्रमशः 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए राहुल सिंह को स्टेट लेबल चैम्पियन शिप से नवाजा गया है। राहुल चैधरी ने 100 मीटर दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, यतीक चैहान ने 200 मीटर दौड में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा गुलाब सिंह ने जैबलिंग थ्रों में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। इस प्रतियोगिता में स्टेट लेबल चैम्पियन शिप पश्चिमी जोन को मिली।
जिलाधिकारी महोदय ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया। जिससे अपने जनपद का नाम रोशन करते रहे। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमजी पाॅलीटैक्निक मुकेश कुमार, बाके लाल यादव प्रवक्ता मैकेनिकल इंजीनियर क्रीडा प्रभारी तथा ईश्वर दयाल क्रीडा प्रभारी उपस्थित रहे।