Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोहम महामंडल की भव्य कलश यात्रा निकली

सोहम महामंडल की भव्य कलश यात्रा निकली

2016-12-16-03-ravijansaamna
कलश यात्रा में शामिल कलशधारी सौभाग्यवती महिलायें।

551 सौभाग्यवती महिलायें हुईं शामिल श्रद्धालुओं ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में आयोजित 38वें कार्यक्रम का शुभारम्भ 551 सौभाग्यवती पीत वस्त्रधारी महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा अनेक सन्त पुरूषों के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भव्य कलश शोभायात्रा का शुभारम्भ श्री राधाकृष्ण मंदिर से पंकज अग्रवाल व नगर आयुक्त रामौतार रमन एवं नारदानंद गर्ग द्वारा आरती पूजन कर शुभारम्भ कराया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंडबाजों के भजनांे की धुन पर नाचते गाते उत्साह के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में सोहम पीट के उत्तराधिकारी स्वामी सत्यानंद महाराज, अन्य सन्तजन रथों पर विराजमान थे। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मार्ग को तोरणद्धारों से सजाया गया था। सोहम के नारों की गूंज के साथ ही पूरा क्षेत्र सोहममय नजर आ रहा था। श्री भव्य कलश शोभायात्रा का स्वागत रामलीला परिसर स्थित कथा पंडाल में सोहम मंडल द्वारा किया गया। मंच पर दीप प्रज्जवलन सोहम मंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज व हरवंश शर्मा, संजय मित्तल, भगवानदास आदि ने संयुक्त रूप से कर मंचीय कार्यक्रम एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाराज स्वामी विवेकानन्द की ओर से स्वामी सत्यानन्द महाराज ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुये आशीर्वाद दिया। पं. रामगोपाल शास्त्री कथा व्यास द्वारा मुख्य यजमान विपिन कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती पूनम अग्रवाल तथा यज्ञपति ओमप्रकाश शर्मा एवं श्रीमती मालती शर्मा द्वारा पूजन कराकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। सन्त सम्मेलन में स्वामी सत्यानंद महाराज ने सत्संग की महिमा पर चर्चा की। शोभायात्रा में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश शर्मा, द्विजेंद्र मोहन शर्मा, सर्वेश दीक्षित, उमाकान्त पचैरी एडवोकेट, जीके शर्मा, अभिषेक मित्तल चंचल, विपिन शर्मा, संजय अग्रवाल, कुंवर सिंह परमार, गोपाल बिहारी अग्रवाल, दिनेश चंद्र लहरी, शिवनारायण यादव, श्याम सिंह यादव, हरिओम वर्मा, कौशल उपाध्याय, प्रेमशंकर शर्मा, अनुग्रह गोपाल, लक्ष्मीकांत बंसल, प्रेमकिशोर अग्रवाल, मातादीन यादव, सियाराम यादव, सोमेश यादव, रामौतार यादव, सुरेंद्र नागर, राकेश शर्मा चुन्नू, सुनील वशिष्ठ, विद्य़ाराम, सत्यप्रकाश वर्मा, विकास लहरी, अश्वनी शर्मा, सिद्धार्थ नागर, आलोक पचैरी, दिनेश अग्रवाल, महेंद्र कुमार, महेश चंद्र यादव, अनिल वाष्र्णेय, गोविंद बिहारी, योगेश पाण्डे, पवन दीक्षित, सन्तोष अग्रवाल, प्रकाशनिधि गर्ग, महेश पिप्पल, संजय चतुर्वेदी, नरेश अग्रवाल, दिव्य प्रकाश परिहार, सोमेश, शशीकान्त शर्मा, राकेश यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय अग्रवाल, मुन्नालाल शास्त्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।