Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गन्दा पानी पी नही सकते, पानी के बिना जी नही सकते- निरंकारी

गन्दा पानी पी नही सकते, पानी के बिना जी नही सकते- निरंकारी

जिला अस्पताल में सफाई के लिए चलाया झाडू स्वच्छता का दिया संदेश
संत निरकारी चैरीटेबिल फाउण्डेशन के सेवादारों ने अस्पताल में लगाडी झाडू डाला चूना
सफाई से गंन्दगी दूर भागती है जीने के लिए पानी की बचत करने का दिया संदेश
फिरोजाबादः जन सामना। जिला अस्पताल में आज संत निरंकारी चैरीटेबल फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरू के जन्म उत्सव के मौके पर सफाई अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छ रहने का संदेश किया। जब सुबह दर्जनों सेवाकर्ता जिला अस्पताल में झाडू कलई लेकर पहुच गये। जिला अस्पताल के साथ महिला अस्पताल की भी साफ -सफाई की। सफाई करते हुए कहा कि सफाई जहां होती है वहाॅ बीमारी नही रूकती, वही गन्दा पानी पी नही सकते, बिना पानी के जी नही सकते का लोगो का सदेश दिया कि पानी की बचत करना भी हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर डा0 बैनीराम संजीव प्रभाकर, राकेश कुमार, संजय विनोद गंुजन, माला अनीता आदि सेवादार थे।
संन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउण्डेशन के दर्जनों महिला-पुरूष सेवादार हाथ में झाडू -चूना लेकर शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में पहुच गये। जिन्होने ने अस्पताल में घुसते ही सफाई अभियान करना शुरू कर दिया। लोग समझपाते तब तक तो अस्पताल की मैन सड़क की सफाई के साथ चैक पडी नालियों को अपने हाथों से सेवादारों ने साफ करते हुए चूना डाल दिया। जिससे कुछ ही देर में अस्पताल में चमकने लगा कि मानो किसी वरिष्ट अधिकारी या नेता के आने के दौरान अस्पताल को को चमकाया जाता है। जिला अस्पताल के साथ-साथ सेवादारों ने महिला अस्पताल की ओर भी सफाई करते हुए कुछ लोग सरकारी ट्रामा सेन्टर के पास भी चूना डालने पहुच गये। एक -साथ दर्जनों महिला -पुरूषों को उनकी भेष-भूषा से लग रहा था। कि मानो बाहर से आये लोगा सफाई अभियान में लगाये गये हों। जब सेवा करने वाले लोगो से पूछा गया तो उन्होने बताया कि हम लोग किसी सरकारी विभाग के लोग नही संत निरंकारी के भक्त है आज निरंकारी मिशन दिल्ली के हरीदेवसिंह निरंकारी, माता सर्वेन्दर हरदेवसिंह के आदेशानुसार देश के हर सरकारी अस्पताल में सफाई कार्य करते हुए आज उनका जन्म उत्सव मना रहे है। हमारे देश से जब गंन्दगी साफ होगी तभी बीमारी से निजात मिल सकती है। संस्था के जिला प्रभारी डा0 बैनीराम, संजीव प्रभाकर ने बताया कि हम लोगो को संदेश देना चहाते है कि सफाई करने से बीमारी दूर होती है जहां हम रहते है वहा का वातावरण साफ -सुथरा रहेगा तो वहाॅ बीमारी नही पहुचती है। साथ ही कहा कि गुरू जी के 67 वाॅ जन्म उत्सव के मौके पर सभी को साफ-सफाई गन्दा पानी पी नही सकते, बिना पानी के जी नही सकते इस लिये पानी को भी शुद्व रखने का वातावरण में शुद्धता लानी होगी। सफाई अभियान के दौरान योगेश भवनसिंह अमर पाल सिंह, विमलेश अनुज मनोज, गुजन, माला अमित, अजीत विनोद संजय कुमार, आदेश बाबू, प्रभाकर सिंह, आदि दर्जनों सेवादार मौजूद रहे।