Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय औद्योगिक विकास गोष्ठी 9 व 10 मार्च को

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय औद्योगिक विकास गोष्ठी 9 व 10 मार्च को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपदस्तरीय दो दिवसीय औद्योगिक विकास गोष्ठी/सेमिनार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 9 व 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती, कानपुर देहात के प्रागंण में आयोजित किया जायेगा। जिसमें कृषकों को औद्योगिक फसलों से संबंधित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोश्ठी में दी जायेगी एवं औद्यानिक/कृषि से संबंधित सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने देते हुए बताया कि गोष्ठी/सेमिनार में उद्यान विभाग, कृशि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।